scorecardresearch
 
Advertisement

हवा से कैसे बनती है Mediacal Oxygen, अस्पताल में लगे PSA प्लांट की समझें प्रक्रिया

हवा से कैसे बनती है Mediacal Oxygen, अस्पताल में लगे PSA प्लांट की समझें प्रक्रिया

देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से ऑक्सीजन का संकट बरकरार है. हालात सुधरते दिखाई नहीं दे रहे हैं. राजधानी में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए कई अस्पतालों में अब खुद के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. ये प्लांट अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने में समर्थ होंगे और साथ ही दूसरे राज्यों से आ रही मेडिकल ऑक्सीजन पर भी निर्भरता कम होगी. दिल्ली के धर्मशिला अस्पताल में लगे ऐसे ही एक प्लांट का जायजा लिया हमारे संवाददाता कुमार कुणाल ने, देखें ये रिपोर्ट.

Delhi is currently gasping for medical oxygen. To fulfil the demand for oxygen in the capital, small oxygen plants are now being set up in many hospitals. These plants will be able to meet the oxygen demand of hospitalized patients and at the same time, the dependence on medical oxygen coming from other states will also be reduced. Aajtak correspondent Kumar Kunal took stock of such an oxygen plant set-up in Dharmshila Hospital in Delhi. Watch the report.

Advertisement
Advertisement