देशभर के कई राज्यों में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए बारिश आफत बनकर सामने आई है. पहाड़ों पर बारिश और भूस्खलन ने रहवासियों के लिए दिक्कतें बढ़ा दी हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में वीकेंड पर फिर गर्मी बढ़ गई है. दिल्ली में रविवार को सुबह से ही तेज धूप के बीच उमस महसूस की जा रही है. हालांकि, बीते दिन बारिश होने से मौसम सुहावना था. IMD की मानें तो दिल्ली में भी मौसम अचानक करवट ले सकता है. देखिए रिपोर्ट.
In many states across the country, normal life has become disturbed due to the rains. Rain has become a disaster for many districts of Maharashtra including Mumbai. The rains and landslides in the mountains have increased the problems for the residents. In NCR including the national capital Delhi, the heat has increased again over the weekend. Watch this report.