scorecardresearch
 
Advertisement

जारी है स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, Delhi-Noida Border पर भीषण जाम

जारी है स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, Delhi-Noida Border पर भीषण जाम

आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस आने में सिर्फ दो दिन बचे हैं और दिल्ली में इससे पहले चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर दी गई है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से पहले आज राजधानी दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है, ऐसे में दिल्ली के कई इलाके आज बंद हैं और कई जगह पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. इसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में जाम की स्थिति है, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी जाम है. शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में भी ट्रैफिक रूट में बदलाव के कारण जाम लग गया. नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को भीषण जाम लगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In view of the Independence Day celebration in the national capital, the Delhi Police has issued a traffic advisory on Wednesday to ensure safe and smooth vehicular movement across the city. But, even after the advisory several routes connecting to Delhi witness heavy traffic.

Advertisement
Advertisement