scorecardresearch
 
Advertisement

तो Delhi के बुरे दिन आने वाले हैं? देखें क्यों डरा रहा Third Wave का खतरा

तो Delhi के बुरे दिन आने वाले हैं? देखें क्यों डरा रहा Third Wave का खतरा

देश में कोरोना संक्रमण कहर बरपाने के बाद फिर से ढलान पर है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका भी सिर पर मंडरा रही है. राजधानी दिल्ली में तीसरी लहर का कहर कैसा होगा, इस पर IIT दिल्ली ने एक रिपोर्ट तैयार की है. इसके मुताबिक हालात दूसरी लहर से भी ज्यादा भयानक हो सकते हैं. डेढ़ महीने की सख्ती और सन्नाटे के बाद रोजमर्रा की जिंदगी को धीरे धीरे पटरी पर लाने की तैयारी शुरु हो गई हैं. दिल्ली में रोजाना नए मरीजों का आंकड़ा 1 हजार से नीचे पहुंचने लगा तो केजरीवाल सरकार ने भी उम्मीद जताई कि प्रतिबंध कम हो सकते हैं. देखें ये रिपोर्ट.

The coronavirus infection is declining in the country but the possibility of a third wave is also on hovering the country. IIT Delhi has prepared a report on how the third wave will wreak havoc in the capital Delhi, according to which the situation can be more terrible than the second wave. Watch this report to know more.

Advertisement
Advertisement