कोहरे की चादर में दिल्ली लिपट गई है. दिल्ली ठंड से ठिठुर रही है. दिल्ली में मुश्किल वाला वो दौर शुरू हो गया है जब ठिठुराने वाली सर्दी के साथ लोगों को कोहरे से जिंदगी की जद्दोजहद करना पड़ेगा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगातार पांच डिग्री के आसपास घूम रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर तक ऊपर नहीं चढेगा पारा. 31 दिसंबर और एक जनवरी 2021 को 2 से 3 डिग्री रहेगा पारा. देखें वीडियो.
Dense fog engulfs Delhi-NCR. Minimum temperature dips to 4 degrees, fog lowers visibility in several parts. City temperature dips to 4.6 degrees Celsius. The India Meteorological Department says the temperature will be around 2 to 3 degrees on 31 December and 1 January 2021. Watch the video to know more.