भारत 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली पूरी तरीके से किले में तब्दील हो गई है. बॉर्डर सील हो चुके हैं. दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरीके से रोक दिया गया है. बॉर्डर पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं. जब तक परेड खत्म नहीं हो जाती तब तक बॉर्डर सील रहेगा. टेरर इनपुटस को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. इस बार दिल्ली में किसानों का आंदोलन भी चल रहा है. इन सबको को देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. देखिए ये रिपोर्ट.