scorecardresearch
 
Advertisement

ISIS आतंकी करने वाला था लोन वुल्फ अटैक, मौके पर NSG! देखें VIDEO

ISIS आतंकी करने वाला था लोन वुल्फ अटैक, मौके पर NSG! देखें VIDEO

राजधानी दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया गया है. धौला कुआं के पास से स्पेशल सेल ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के बाद ISIS के आतंकी को पकड़ा गया. वहीं स्पेशल सेल का ऑपरेशन अभी भी जारी है. ऑपरेशन में 2 आईईडी और असलाह बरामद हुआ है. शुक्रवार देर रात से ही ये ऑपरेशन चल रहा है. IS का आतंकी लोन वुल्फ अटैक प्लान कर रहा था. जिस जगह पर ऑपरेशन चल रहा है वह आर्मी पब्लिक स्कूल महज 2-3 किमी की दूरी पर है. देखें ये रिपोर्ट.

An Islamic State terrorist has been arrested in Delhi after a brief exchange of fire in the heart of the city. Police also recovered IEDs and weapons from the arrested terrorist late on Friday night. The Islamic State terrorist has been identified as Abu Yusuf, who had a prominent personality as his target in Delhi. According to the sources, the IS terrorist was planning a lone wolf type attack. Watch the video for more.

Advertisement
Advertisement