scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Violence: तोड़फोड़ के बाद पथराव, दिल्ली पुलिस 15 लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

Delhi Violence: तोड़फोड़ के बाद पथराव, दिल्ली पुलिस 15 लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन जमकर हिंसा हुई. इस मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा में पथराव हुआ, गोली चली, आगजनी हुई, पूरे इलाके में अशांति फैल गई. मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालात संभालने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला. ड्रोन से नजर रखी गई. जानकारी के मुताबिक अब स्थिति काबू में है. इसी बीच दिल्ली हिंसा से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें पथराव करते लोग साफ दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली ने सोचा नहीं होगा कि अमन शांति के दुश्मन अपनी साजिश में फिर कामयाब हो जाएंगे. किसी को आशंका नहीं थी कि ऐसा पथराव होगा. ऐसी आगजनी होगी.. बवाल मचेगा, उग्र हिंसा होगी. वक्त पर कोई रोक नहीं सका उपद्रवियों को, नतीजा ये हुआ कि हिंसा की आग में दिल्ली फिर जल उठी.

Violence erupted in Delhi's Jahangirpuri on the day of Hanuman Jayanti. Stone pelting took place in the procession taken out on this occasion, shots were fired, arson took place, there was unrest in the entire area. 15 people have been detained in the case.

Advertisement
Advertisement