दिल्ली जहांगीरपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, शोभा यात्रा शांति से चल रही थी. जामा मस्जिद के पास यात्रा पहुंची तो अंसार नाम का शख्स 4-5 लड़कों के साथ आया और शोभा यात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा, यहीं से हुई बवाल की शुरुआत हुई. FIR में शोभा यात्रा पर पथराव और फायरिंग का भी जिक्र किया गया है. वहीं, पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो मिले हैं. हालात संभालने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है, लगातार गश्त कर रही है वहीं ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.
So far 14 accused have been arrested in the Delhi Jahangirpuri violence case. These include the one who fired on the procession. A pistol has also been seized from the accused. A case has been registered against the accused under relevant sections.