scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Violence: हिस्ट्रीशीटर है 'पुष्पाराज'! जानिए अंसार पर हैं कौन-कौन से गंभीर आरोप

Jahangirpuri Violence: हिस्ट्रीशीटर है 'पुष्पाराज'! जानिए अंसार पर हैं कौन-कौन से गंभीर आरोप

दिल्ली दंगों में हिंसा की तस्वीरों ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर हिंसा के लिए इतने बड़े पैमाने पर तैयारी कैसे हुई? अचानक कैसे घरों की छतों से पत्थर फेंके जाने लगे? अचानक कैसे लोगों के हाथों में तलवारें चमकने लगीं, आखिर हिंसा के दौरान लोगों के हाथों में बंदूक कहां से आ गई? साधारण लोगों के बीच मौजूद अपराधियों ने किस तरह इस मौके को भुनाया है? जहांगीरपुरी हिंसा के एक आरोपी 'अंसार' का जुर्म की दुनिया से पहले का नाता निकल कर आया है. अंसार के खिलाफ पहले भी चार FIR दर्ज हो चुकी हैं. इससे ये साफ होता है कि ये हिंसा एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. देखें ये वीडियो.

Ansar Sheikh, one of the accused in Delhi’s Jahangirpuri violence, owns a mansion in Haldia, West Bengal and has an image of a philanthropist there. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement