जहांगीरपुरी हिंसा के बाद उससे जुड़े दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को पुलिस बहुत बारीकी से जांच रही है और उनमें दिख रहे आरोपियों की धर पकड़ का काम भी किया जा रहा है. इस हिंसा में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए. अब जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है इस मामले की परतें खुल रही हैं. जहांगीरपुरी में हिंसा के कई वीडियो एक एक कर के सामने आ रहा है. वहीं, इस हिंसा के चश्मदीद भी हिंसा की पूरी कहानी सुना रहे हैं. देखें कैसे हुई जहांगीरपुरी में हिंसा, चश्मदीद ने बताया.
Violent clashes broke out between two communities in Delhi's Jahangirpuri area. Violent clashes turned into riots on the occasion of Hanuman Jayanti. Watch an eyewitness of the riot narrating the horror story of April 16.