scorecardresearch
 
Advertisement

'घबराकर चलाई थी गोली', जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी सोनू के परिवार का दावा

'घबराकर चलाई थी गोली', जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी सोनू के परिवार का दावा

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच का एक्शन जारी है. पुलिस अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकियों की तलाश तेजी से हो रही है. इस बीच दंगे के दौरान गोली चलाने वाले आरोपी सोनू की मां आशिया का बयान सामने आया है. सोनू की मां का कहना है कि उसने जानबूझ के हथियार का इस्तेमाल नहीं किया था, वो घबरा गया था. सोनू ने शोभायात्रा के दौरान खुलेआम फायरिंग की थी. फिलहाल पुलिस ने सोनू के भाई को गिरफ्तार किया और पत्नी से पूछताछ कर रही है.

The Mother of Sonu has admitted her son had fired gunshots during the Jahangirpuri violence.The mother of the firing accused said her son was arrested for no reason, and he picked up the gun to in fear during the violence.

Advertisement
Advertisement