scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Violence: सोनू को कहां से मिली अत्याधुनिक पिस्टल? 'गुल्ली' की तलाश में पुलिस

Jahangirpuri Violence: सोनू को कहां से मिली अत्याधुनिक पिस्टल? 'गुल्ली' की तलाश में पुलिस

जिस हिंसा की आग में दिल्ली झुलसी उसके साजिशकर्ता बेनकाब हो रहे हैं.  हिंसा के 100 से ज्यादा वीडियो के आधार पर जांच एजेंसियां लगातार गुनहगारों को दबोचने में जुटी हैं. जहांगीरपुरी इलाके में मस्जिद के पास हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा पर पथराव हुआ था और गोली भी चली थी. जांच में जुटी पुलिस हर एंगल, हर साजिश को परत-दर-परत बेनकाब करने की तैयारी में है. हिंसा में गिरफ्तार हुए आरोपी 'सोनू' को लेकर ये सवाल उठ रहा है की उसके पास पिस्तौल कहा से आई? पुलिस हिंसा के एक और संदिग्ध 'गुल्ली' की भी तलाश कर रही है. देखें ये वीडियो.

The accused of Delhi violence are getting unmasked. Investigation agencies are looking for suspects on the basis of the videos of violence. The accused 'Sonu' was arrested for firing with a pistol during the Hanuman Jayanti rally. How did Sonu get the pistol? Watch this video.

Advertisement
Advertisement