हनुमान जयंती के मौके पर जब शोभायात्रा निकाली जा रही थी और जब कुछ देर शांति से गुजरने के बाद अचानक झड़प हुई तो फिर रोके नहीं रुकी। ये झड़प इतनी थी की इसमें करीब 8 लोग घायल हो गए. अब इस हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग एक दुसरे पर पत्थर बरसाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में दो गुट एक दुसरे पर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. आजतक पर देखें हिंसा की एक्सक्लूसिव वीडियो.
One more video of Jahangirpuri Violence is now getting viral in which two groups of people throwing stones at each other. Watch this video to know more.