इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021 को मनाई जायगी. जन्माष्टमी पर व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं. भजन-कीर्तन करते हैं. विधिपूर्वक कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की जाती है. कृष्ण भगवान के जन्म की कथा सुनी जाती है. लोग अपने घरों को सजाते हैं. इस दिन कृष्ण जी के मंदिरों में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते श्रद्धालुओं की मंदिर में एंट्री नहीं होगी. कई मंदिरों ने इस बार जन्माष्टमी के दिन भक्तों को लाइव दर्शन कराने की व्यवस्था की है. देखिए दिल्ली से पंकज जैन की ये रिपोर्ट.