जोशीमठ में 700 से ज्यादा घरों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. सैकड़ों घरों के बाहर रेड क्रॉस बना दिया है और उन्हें रहने के लिए असुरक्षित बताया है. वहीं 10 उन परिवारों को जिनके आशियाने पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं, उन्हें 1.30 लाख की दर से धनराशि देने की बात कह गई है. ऐसे में इस रकम पर सीएम धामी को सफाई देनी पड़ी.