देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना बेलगाम होते जा रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में साढ़े 10 हजार से ज्यादा नए मामले मिले. वहीं 48 लोगों की जान चली गई है. दिल्ली के मौजूदा हालात पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक कर रहे हैं. केजरीवाल ने अपील किया है कि- बेवजह अस्पताल जानें से बचें लोग. कालकाजी मंदिर में अब ई पास से इंट्री होगी. देखें वीडियो.
New Delhi COVID-19 crisis deepens. Delhi reports the highest single-day spike in covid cases. Amid a sharp surge in the number of cases, CM Arvind Kejriwal chaired a COVID review meet today. CM also directed hospitals to increase the number of beds in the city. Amid the rise in COVID cases, people will need an e-Pass for entry in Delhi's Kalkaji Mandir. Watch the video to know more.