कंझावला टेरर केस में अंजलि के परिवारवाले अंजलि के लिए अब इंसाफ की मांग कर रहे हैं. अंजलि की मां ने आजतक से खास बातचीत में आरोपियों को फांसी की मांग की. उधर अंजलि के मामा ने दिल्ली पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है और कहा है कि वो दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं.
In the Kanjhawala terror case, Anjali's family members are now demanding justice. Anjali's mother demanded the death penalty for the accused, while Anjali's maternal uncle has accused Delhi Police of suppressing the case. Watch this video.