scorecardresearch
 
Advertisement

Food Hubs in Delhi: दिल्ली में खाने से मिलेगा रोजगार, केजरीवाल सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान

Food Hubs in Delhi: दिल्ली में खाने से मिलेगा रोजगार, केजरीवाल सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान

केजरीवाल सरकार दिल्ली में रोजगार बढ़ाने के लिए खाने-पीने के बाजारों को डेवलप करने की नीति बना रही है. इसके लिए फूड हब बनाए जाएंगे, जहां सरकार की तरफ से इन्फ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा और ब्रांडिग मुहैया कराई जाएगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले चांदनी चौक और मजनूं का टीला इलाके में ऐसे फूड हब तैयार किए जाएंगे. इससे राजधानी में लोगों को जायके की चटकार के साथ-साथ रोजगार भी मिल सकेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले चरण में दो स्थानों को ‘फूड हब’ के तौर पर विकसित किया जाएगा. देखें क्या है केजरीवाल सरकार का मास्टर प्लान.

Arvind Kejriwal government is making a policy to develop food markets to increase employment in Delhi. For this, food hubs will be developed, where infrastructure, security and branding will be provided by the government. As a pilot project, first such food hubs will be set up in Chandni Chowk and Majnun Ka Tila area.

Advertisement
Advertisement