scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal's Liquor Policy: 'दिल्ली में ठेकेदारों की सरकार है', आबकारी नीति की जांच पर बोले गौतम गंभीर

Kejriwal's Liquor Policy: 'दिल्ली में ठेकेदारों की सरकार है', आबकारी नीति की जांच पर बोले गौतम गंभीर

Kejriwal's Liquor Policy: केंद्र और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के बीच टकराव और बढ़ सकता है. एलजी ने दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. बता दें केजरीवाल सरकार पर शराब ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि गलत नीतियों के चलते सरकार को करोड़ों का घाटा हुआ. जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर गौतम गंभीर ने अपना बयान दिया. गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली में ठेकेदारों की सरकार है. आप पर निशाना साधते हुए गंभार ने बोला कि एक मंत्री जेल में, दूसरा भी तैयार. देखें वीडियो.

Former cricketer Gautam Gambhir has slammed Aam Admi Party on Delhi Excise Policy 2021-22 of the Arvind Kejriwal government. Gambhir said that one minister of AAP is already in Jail, while the second one the ready to go and the third one wants to go to Singapore. Watch this video.

Advertisement
Advertisement