59 दिनों से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है. सरकार के नए प्रस्ताव को किसानों ने खारिज कर दिया है. किसानों का कहना है कि- कानूनों को रद्द करने के एलवा कुछ और मंजूर नहीं है. किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. एक तरफ किसान और सरकार के बीच वार्ता हो रही है तो दूसरी और शक्ति प्रदर्शन. इस वीडियो में देखें किसान नेता ने बताया कि वो लोग शक्ति प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं.
11th round of talks on Friday after farmers reject Centre's offer to suspend farm laws for 18 months. Farmers insist on holding a tractor rally inside Delhi on Republic Day. Demonstrators at Delhi borders farmers have reiterated that their rally will be a peaceful affair. Watch the video to know more.