लखीमपुर मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस आज देशभर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम का आयोजन कर रही. सभी राज्यों में राजभवनों के बाहर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच कांग्रेस नेता इकट्ठे होकर मौन धारण किए. दिल्ली में भी मौन व्रत का प्रदर्शन देखा गया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता आज सुबह 11 बजे राजभवन पर लखीमपुर घटना के विरोध में मौन व्रत रखा गया. इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों और विभागों के प्रमुखों और युवाओं ने भी भागीदारी की. देखें आजतक के संवाददाता सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.