scorecardresearch
 
Advertisement

हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी, Delhi की बढ़ेगी परेशानी

हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी, Delhi की बढ़ेगी परेशानी

सैलाब के संकट से दिल्ली दूर नहीं है. यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज से आज सुबह से ही लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. लाखों क्यूसेक पानी दिल्ली की ओर बढ़ गया है. युमना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोहे का पुल बंद कर दिया गया है. छोटी-छोटी नहरों को बंद कर सारा पानी राजधानी की ओर छोड़ा गया है. लाखों क्यूसेक पानी दिल्ली की ओर बहाया गया तो यमुना में बाढ़ के हालात पैदा हो गए. जब ये पानी दिल्ली तक पहुंचेगा तो निचले इलाके डूब सकते हैं. जहां तक खतरे के निशान का पैमाना है तो फिलहाल हालात काबू में हैं. आम तौर पर हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी 48 से 72 घंटे में दिल्ली पहुंचता है. जब ये पानी दिल्ली पहुंचेगा तो यमुना चेतावनी के स्तर तक आ सकती है. देखिए ये रिपोर्ट.

The low-lying areas of Delhi may get submerged as the huge amount of water was released from the Hathnikund barrage towards the capital which will reach Delhi in the next 48 to 72 hours. This water may add to the woes of Delhiites. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement