दिल्ली की चुनावी राजनीति में शराब घोटाले का मुद्दा फिर उभर रहा है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए सीएजी रिपोर्ट का हवाला दिया है और आरोप लगाया है कि इस घोटाले से दिल्ली को 2026 करोड़ का नुकसान हुआ. दल का दावा है कि नियमों का पालन न करते हुए घोटाले में कई पार्टी नेताओं ने फायदा उठाया.