तेल कंपनियों ने मार्च महीने के महंगाई का झटका दिया है. तेल कंपनियों ने आज एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़कर 819 रुपये हो गई है. पिछले एक महीने में यह चौथी बार है जब एलपीजी के दाम बढ़े हैं. इसको लेकर तमाम जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली में भी महिला कांग्रेस मोर्चा ने बीजेपी दफ्तर के बाहर गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द से जल्द एलपीजी के दाम करने की अपील की. देखें रिपोर्ट.