scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal Delhi Market Plan: इंटरनेशनल लेवल के होंगे द‍िल्ली के 5 बाजार, केजरीवाल ने बताया प्लान

Kejriwal Delhi Market Plan: इंटरनेशनल लेवल के होंगे द‍िल्ली के 5 बाजार, केजरीवाल ने बताया प्लान

Kejriwal Delhi Market Plan: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पांच बाजारों को डेवलप करने का प्लान बनाया है. इन बाजारों को अतिआधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कुछ मार्केट्स को विश्व स्तर का बनाया जाएगा. इसके लिए एक पूरा प्लान तैयार किया गया, जिसके पहले चरण में पांच प्रमुख बाजारों को डेवलप करने की योजना तैयार की जा रही है उसके बाद बाकी बाजारों को भी लिया जाएगा. इस प्लान में मार्केट एसोसिएशन को भी शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि कमला नगर से सरोजनी तक बाजारों को कायाकल्प होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Delhi CM Arvind Kejriwal announced redevelopment of delhi markets of international level. For this, a plan is being made and accordingly it will be executed. Market Association has also been included in the plan. Total five markets of the country capital will be redeveloped including Sarojini Naidu to Kamla Nagar in the first phase. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement