scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के स्वरूपनगर में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

दिल्ली के स्वरूपनगर में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में हमलावरों ने एक शख्स को चाकू से गोदकर मार डाला. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर विवाद हुआ और बात हत्या तक पहुंच गई. लोगों के मुताबिक हमलावरों ने चाकू से करीब 25 हमला किया और मारपीट की. मर्डर की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

In the Swaroopnagar area of Delhi, the attackers stabbed a man to death. Reportedly, there was a dispute started over a simple matter. The attackers stabbed the man 25-30 times. This incident of murder has been captured in CCTV camera.

Advertisement
Advertisement