दिल्ली शराब नीति के मामले में आज CBI डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने वाली है. मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए. वहीं सीबीाई दफ्तर जाते वक्त मनीष सिसोदिया ने कहा 'मैं जेल जाने से नहीं डरता. झूठे आरोपों में जेल जाना छोटी बात है.' वहीं बच्चों से बोला कि वे पढ़ाी से जी न चुराएं.
The Central Bureau of Investigation (CBI) has summoned deputy CM of Delhi Manish Sisodia in liquor policy case. Before appearing for the investigation, Manish Sisodia while on his way to CBI office stated that he is not afraid of going to the jail.