scorecardresearch
 
Advertisement

Manish Sisodia PC: 'केजरीवाल को रोकने की कोशिश, मुझे जेल में डालने की तैयारी' बोले मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia PC: 'केजरीवाल को रोकने की कोशिश, मुझे जेल में डालने की तैयारी' बोले मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाद में आई शराब नीति को देश की सबसे बेस्ट पॉलिसी बताया. उन्होंने कहा कि जिस शराब नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, यह देश की सबसे अच्छी पॉलिसी है. सिसोदिया ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में यही फर्क है कि केजरीवाल अच्छे काम की प्रशंसा करते हैं, उससे सीखते हैं और मोदीजी अच्छे काम को रोकना चाहते हैं.

Delhi Deputy CM Manish Sisodia held a press conference on Saturday and described the liquor policy which is in controversy as the best policy in the country. Sisodia also attacked PM Modi. He said that the only difference between Arvind Kejriwal and Narendra Modi is that Kejriwal praises good work, learns from it and Modiji wants to stop good work.

Advertisement
Advertisement