चुनाव से पहले दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है. रविवार रात 11 बजे गाजीपुर लैंडफिल साइट का एक हिस्सा नीचे टूटकर गिरा जिससे गाजीपुर मंडी की दीवार टूट गई. इसके बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी को घेरने में जुटी है. मनीष सिसोदिया गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी कूड़े के पहाड़ को फैलाकर दिखाने की कोशिश कर रही थी कि उसने पहाड़ कम कर दिया है, लेकिन इनके कुकर्मों की वजह से ग़ाज़ीपुर मंडी की दीवार गिर गई. इस वीडियो में देखें क्या बोले मनीष सिसोदिया.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia on Wednesday visited Ghazipur landfill. The visit comes days after protests between workers of Delhi BJP and AAP. Watch this video to know more.