scorecardresearch
 
Advertisement

20 मार्च तक सिसोदिया को जेल, विपश्यना केंद्र, भगवद्गीता के अलावा क्या मांग रखी? जानें

20 मार्च तक सिसोदिया को जेल, विपश्यना केंद्र, भगवद्गीता के अलावा क्या मांग रखी? जानें

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल ले जाया गया. दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मामले में उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सेल नंबर 7 में रखा जाएगा जो सत्येंद्र जैन के सेल नंबर 1 से 500 मीटर की दूरी पर है. देखें पूरी रिपोर्ट.

Former Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia was taken to Tihar jail. He was sent to judicial custody till March 20, in the case pertaining to the Delhi excise policy case. According to reports, He will be kept in cell number 7 which is 500 meters away from Satyendra Jain's cell number 1. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement