scorecardresearch
 
Advertisement

Earthquake: Delhi-NCR में कभी भी आ सकता है 8 तीव्रता का भूकंप!

Earthquake: Delhi-NCR में कभी भी आ सकता है 8 तीव्रता का भूकंप!

दिल्ली और NCR के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी और इसका केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में था. इस साल दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अप्रैल के बाद दिल्ली-एनसीआर में इस बार 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. आखिर ये दिल्ली-एनसीआर की जमीन के नीचे हो क्या रहा है. क्या कहीं और आ रहे भूकंप की वजह से दिल्ली-एनसीआर कांप रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू सेंटर ऑफ एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च में प्रोफेसर सीपी राजेंद्रन ने आशंका जताई है कि दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है. लेकिन ये कब आएगा और कितना ताकतवर होगा, ये कह पाना मुश्किल है. देखें वीडियो.

A medium-intensity earthquake of magnitude 4.2 on the Richter scale hit several parts of Delhi and the National Capital Region (NCR) on Thursday night, prompting people to rush out of their homes. It was the 15th minor earthquake recorded in and around Delhi since April. These recent earthquakes have triggered discussions on the possibility of increased seismicity around Delhi, and fears of an impending big earthquake sometime soon. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement