दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनावों के नतीजे आज घोषित होने हैं. इन नतीजों की ओर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. इन MCD चुनावों में 50.47% मतदान हुआ था. इस बार के MCD चुनावों में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. एग्जिट पोल के आंकड़े से आम आदमी पार्टी की खुशियों का ठिकाना नहीं है. वहीं कांग्रेस जिसे सबसे कम वोट मिलते नजर आ रहे हैं, उसका दफ्तर भी बंद नजर आया.