कृषि कानून के खिलाफ उतरे किसानों का आंदोलन तीव्र होता जा रहा है. सोमवार को दिल्ली-जयपुर हाइवे पर किसानों के मार्च में शामिल वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने किसानों की आवाज और बुलंद की. आजतक संवाददाता राम किंकर से बातचीत में मेधा पाटकर ने कहा कि आंदोलन ही रंग लाता है और आंदोलन ही मंज़िल तक पहुंचाता है. साथ ही मोदी सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने जनतंत्रीय व्यवस्था ही खत्म कर दी है. किसान आंदोलन के बारे में और क्या कहा मेघा पाटकर ने देखिए वीडियो.