दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली से ठीक पहले कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और उनके सहयोगियों के साथ बदसलूकी की गई है. जिसके बाद उन्होंने जंतर मंतर पर धरना दिया. अपने साथ हुई बदसलूकी को उन्होंने राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के नेता सिंघु बॉर्डर पर अपने-अपने विचार रखने के लिए आए थे. लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने इसे आम आदमी पार्टी की साजिश करार दिया. वीडियो में सुने उनके पूरा बयान.