scorecardresearch
 
Advertisement

Rinku Sharma Murder: दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी मौके पर पहुंचे, बोले- ना फैलाएं अफवाह

Rinku Sharma Murder: दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी मौके पर पहुंचे, बोले- ना फैलाएं अफवाह

दिल्ली के मंगोलपुरी में इस वक्त हालात तनावपूर्ण हैं. बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी ओपी मिश्रा मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने तमाम लोगों से अपील की है कि मामला बेहद संवेदनशील है और इस पर अफवाह ना फैलाएं. इससे पहले गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर के शीशे तोड़ डाले थे. ओपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और पांचवां आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो

After the murder of BJP worker Rinku Sharma, Joint CP OP Mishra of Delhi Police has reached the spot. He appealed people that the matter is very sensitive and should not spread rumors on it. OP Mishra further said that the police is taking action and the fifth accused has been arrested. Watch video.

Advertisement
Advertisement