विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. कश्मीरी पंडितों के साथ हुई क्रूरता और अन्याय से लोग जुड़ाव महसूस कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत अच्छी कमाई कर रही है और रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. इसका फिल्म का असर लोगों पर कितना पड़ रहा है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुस्लिम कारसेवक मंच के अध्यक्ष आजम खान फिल्म देखकर थाने पहुंच गए और तहरीर दी. आजम खान ने कहा कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि असल वाकया है. उन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो कश्मीरी पंडितों पर हुए अन्याय के पीछे थे. देखें आशीष श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.