दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज और कल बुलडोजर चलेगा. उत्तरी दिल्ली नगर निगम दो दिनों का अभियान चलाने वाली है जिसके तहत अवैध निर्माण को हटाया जाएगा. सिविल लाइन जोन की तरफ से पुलिस भी मांग ली गई है. 400 पुलिसक्रमियों की मांग की गई है. 20 और 21 अप्रैल सुबह 9:30 बजे से इन पुलिसकर्मियों की मांग की गई है. उधर बीजेपी ने मांग की है कि जहांगीरपुरी दंगा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलाया जाए. देखें
A few days after communal clashes erupted in Delhi's Jahangirpuri, the North Delhi Municipal Corporation (NDMC) has announced a 'special joint encroachment removal action programme' in the area on April 20 and 21.