दिल्ली में आज सुबह तेज धूप तो निकली लेकिन इससे ज्यादा राहत राजधानी को नहीं मिली. दरअसल, दिल्ली में धूप के साथ गलन वाली ठंड और सर्द हवाएं भी रहीं जिसकी वजह से पारा ज्यादा ऊपर ना जा सका. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दिल्ली में एक बार फिर घने कोहरे का दौर लौटने वाला है.