scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV, लाइव कैमरे और पैनिक बटन, Delhi में दौड़ेंगी इन खूब‍ियों वाली बसें

CCTV, लाइव कैमरे और पैनिक बटन, Delhi में दौड़ेंगी इन खूब‍ियों वाली बसें

दिल्ली में कोरोना काल की पाबंदियों के बीच बसों के लिए लंबे इंतज़ार से अब थोड़ी राहत मिलने वाली है. राष्ट्रीय राजधानी में भारी उमस वाले मौसम में दिल्ली दिल्ली परिवहन विभाग ने एयर कंडीशन बसों को अपने बेड़े में शामिल किया है. नई क्लस्टर बसों में महिला सुरक्षा के लिहाज़ से सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन की सुविधा दी गई है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इन सभी नई बसों में कम्फर्ट, कंविनेन्स और सेफ्टी की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर आप लंदन या अमेरिका जाएं तो वहां भी बसों में इसी तरफ का कम्फर्ट मिलता है. सभी लो फ्लोर बसों में AC लगा हुआ है. साथ ही लाइव CCTV कैमरों के अलावा पैनिक बटन की सुविधा बस की हर 2 सीट छोड़कर दी गई है. देखें आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement