Delhi Batla House News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से एक ISIS के सदस्य को गिरफ्तार किया है. वह आतंकवादी समूह के लिए पैसा इकट्ठा कर रहा था. एंटी टेरर एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले मोहसिन अहमद को शनिवार को बाटला हाउस स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. बाटला हाउस इलाके के एक घर पर एनआईए की टीम ने छापा मारा. पकड़े गए संदिग्ध का नाम मोहसिन अहमद है. NIA को मिली जानकारी के मुताबिक, ये संदिग्ध आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है. छापेमारी में आरोपी के घर की तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. संदिग्ध नई दिल्ली के बाटला हाउस के जोगाबाई एक्सटेंशन में रह रहा था. एनआईए ने कई धारों के तहत मामले को दर्ज किया है. देखें ये वीडियो.
NIA team raided a house in Batla House area in Delhi on Sunday. The name of the arrested suspect is Mohsin Ahmed. According to the information received by the NIA, he is an active member of the suspected terrorist organization. During the search of the house of the accused in the raid, many objectionable documents have been found. The suspect was living in Jogabai Extension of Batla House in New Delhi. The NIA has registered the case under several sections. Watch this video.