त्योहारों का सीजन आ चुका है और लोगों में कोरोना का डर फिर से खत्म हो चुका है. बाजारों में रौनक लौटी है और भीड़ भाड़ के बीच किसी को इस बात की फ़िक्र ही नहीं है कि कोरोना अभी गया नहीं है. न लोगों में कोरोना का डर बचा है और न ही कोरोना नियमों को मानने की इच्छा. बाजार में आये लोगों में कुछ के पास तो फेस मास्क है लेकिन ज्यादातर के पास वो भी नहीं है. और सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी के बारे में तो जैसे लोग भूल ही चुके हैं. दिल्ली के सदर बाजार में आलम ये है कि यहां पैर रखने की भी जगह नहीं है. एक स्थानीय ने बताया कि सदर बाजार में कोरोना से कोई नहीं डरता. देखें पंकज जैन की ये रिपोर्ट.