scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Demolition Drive: जहांगीरपुरी में अब आगे होगा ऐक्शन? नॉर्थ एमसीडी के मेयर से जानें

Jahangirpuri Demolition Drive: जहांगीरपुरी में अब आगे होगा ऐक्शन? नॉर्थ एमसीडी के मेयर से जानें

दिल्ली के जहांगीरपुरी दंगे में पुलिस की जांच जारी है. कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और अभी कई रडार पर हैं. कोर्ट ने जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. शनिवार को हुई हिंसा के बाद कल सुबह से इस इलाके में जो सरकारी बुलडोजर गरजने शुरू हुए तो देखते ही देखते पूरा इलाका तहस नहस हो गया. दिल्ली नार्थ ब्लॉक MCD के मेयर का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फ़िलहाल जारी रहेगी, लोग शांति बनाये रखें. देखें ये वीडियो.

After Saturday's violence in Jahangirpuri, the bulldozer action took place in the area since yesterday morning until the supreme court put a stay on the drive. Delhi's north block MCD Mayor says that the encroachment drive will continue further and people should maintain peace. Watch this video.

Advertisement
Advertisement