scorecardresearch
 
Advertisement

Oxygen ही नहीं Delhi में जरूरी दवाओं का भी अकाल, चरम पर कालाबाजारी

Oxygen ही नहीं Delhi में जरूरी दवाओं का भी अकाल, चरम पर कालाबाजारी

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. इसके चलते राज्य सरकार ने एक हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सीएम केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हमने विचार करने के बाद इस यह फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि इस समय दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत 700 टन की है और हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुई है. इस वक्त पूरी दिल्ली ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही है. न केवल ऑक्सीजन, बल्कि कोरोना की दवाओं की भी भारी किल्लत देखने को मिल रही है. देखिए ये वीडियो.

Delhi is battling against the worst wave of the Covid-19 pandemic. The positivity rate remains over 32 per cent in Delhi. Moreover, the crisis of oxygen shortage is making the situation vulnerable in the capital. Several hospitals are making SOS calls for an oxygen crisis. Not only oxygen but also an acute shortage of medicines are being seen in the capital. Watch the video.

Advertisement
Advertisement