भारत में अब ओमिक्रॉन वेरियेंट के दो नये मामलों की पुष्टि हो गई है और टोटल केस पांच हो गये हैं. कर्नाटक में पहले दो केस मिलने के बाद आज एक केस गुजरात के जामनगर, दूसरा मुंबई और अब एक और केस देश की राजधानी दिल्ली में मिला है. दिल्ली में भी ओमिक्रॉन का एक मरीज मिला है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है. ये मरीज इस वक्त एलएनजेपी में भर्ती है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विदेश से आए 12 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 11 लोगों को सामान्य कोरोना है, लेकिन 12वां व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव है. ये व्यक्ति अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत आया था. इस शख्स से जुड़े गए 6 लोगों के सैंपल का भी जीनोम सीक्वेंसिंग कराया गया था. देखिए ये वीडियो.