scorecardresearch
 
Advertisement

20 हजार का ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 70 हजार में, देखें क्या बोले उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता?

20 हजार का ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 70 हजार में, देखें क्या बोले उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता?

कोरोना की त्रासदी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, आज फिर 4 लाख से अधिक केस 1 दिन में आए हैं और मौत का आंकड़ा 1 दिन में पहली बार 4 हजार से अधिक हो गया है. लेकिन इन हालातों में भी मुनाफाखोरी और कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं. जो दिल्ली ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही है, वहां कल 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स बरामद किए गए थे. 20 हजार रुपयों के कन्सन्ट्रेटर्स 50 से 70 हजार रुपयों में बेचने का आरोप है. इसपर क्या बोले उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता श्री राम खन्ना, जानने के लिए देखें वीडियो.

Delhi Police on Friday raided the popular Khan Chacha outlet in Khan Market and recovered more than 500 oxygen concentrators a day after another restaurant in Lodhi Colony was busted. The concentrators were reportedly bought for Rs 20,000-25,000 and were being sold for at least Rs 70,000. During the debate on this issue, Consumer Rights Activist Professor Shri Ram Khanna gave his opinion. Watch the video.

Advertisement
Advertisement