scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में एक भी Oxygen प्लांट नहीं, कौन जिम्मेदार?

Delhi में एक भी Oxygen प्लांट नहीं, कौन जिम्मेदार?

कोरोना की इस त्रासदी के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि दिल्ली में एक भी ऑक्सीजन प्लांट क्यों नहीं है? इस सवाल पर दिल्ली और केंद्र सरकार में सियासी जंग छिड़ी है. केंद्र का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाए तो दिल्ली सरकार इसका ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रही है. केंद्र सरकार के मुताबिक पूरे देश में पीएम केयर फंड के जरिए ऑक्सीजन तैयार करने के लिए 162 पीएसए संयंत्र लगाए जाने थे. अक्टूबर 2020 में इसके लिए टेंडर जारी किए गए थे. केंद्र सरकार का आरोप है कि दिल्ली सरकार के 7 में से सिर्फ 1 अस्पताल में संयंत्र लग सका. वहीं दिल्ली सरकार के मुताबिक 140 प्लांट्स का ठेका एक ही वेंडर को दे दिया गया, उसके पीछे हट जाने से देरी हुई.

In the Centre versus Delhi clash over the oxygen crisis in hospitals in the capital, government sources have blamed the Arvind Kejriwal government, accusing it of delaying planned oxygen plants. The Delhi government has rubbished the allegation, calling it an outright lie.

Advertisement
Advertisement