scorecardresearch
 
Advertisement

Raigarh से Delhi पहुंची Oxygen Express, राजधानी के अस्पतालों को म‍िलेगी क‍ितनी राहत?

Raigarh से Delhi पहुंची Oxygen Express, राजधानी के अस्पतालों को म‍िलेगी क‍ितनी राहत?

कोरोना से जूझ रही दिल्ली में सबसे बुरा हाल ऑक्सीजन का है. ऑक्सीजन के लिए मरीजों के परिजन भटक रहे हैं. कुछ के अपनों ने तो ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया. कई अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर हाईकोर्ट पहुंच रहे हैं. हर घंटे बाद खबर आती कि किसी-ना-किसी अस्पताल में कुछ घंटों की ऑक्सीजन बची है. इन सबके बीच रायगढ़ से ऑक्सीजन टैंकर लेकर चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच चुकी है. इसमें ऑक्सीजन के चार टैंकर लाए गए और हर टैंकर में करीब 16 टन ऑक्सीजन है. दिल्ली के मुख्यमंत्री की मानें तो राजधानी के अस्पतालों में हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है. ऐसे में बेशक ट्रेन से लाई गई ऑक्सीजन थोड़ी राहत देगी, लेकिन हकीकत में दिल्ली को कितने ऑक्सीजन की ज़रूरत है इसे आप समझ ही सकते हैं.

The first Oxygen Express train for Delhi carrying around 70 tonnes of the life-saving gas reached the national capital early Tuesday morning, officials said. This oxygen will now be disbursed by the Delhi government to various hospitals, they said. Officials said the Delhi government has to arrange road tankers to move the oxygen to hospitals. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement