scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi High Court Verdict: पद्मश्री मायाधर राउत हुए सरकारी घर से 'बेघर', जानें क्यों हुई ये कार्रवाई

Delhi High Court Verdict: पद्मश्री मायाधर राउत हुए सरकारी घर से 'बेघर', जानें क्यों हुई ये कार्रवाई

खेलगांव में स्थित पद्मश्री मायाधर राउत के सरकारी आवास को खाली करा दिया गया है. घर के अंदर से लगातार सामान लाया जा रहा है और सड़क पर रखा जा रहा है. घर के लोगों का कहना है कि कोई नोटिस नहीं मिला. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि अब एक दिन भी मोहलत नहीं दी जा सकती क्योंकि पहले ही 2 महीने का वक्त दिया गया था. हमारे रिपोर्टर ने गुरु मायाधर राउत से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उम्र ज्यादा होने की वजह से उनको ठीक से समझ भी नहीं आ रहा था कि उनके घर में क्या चल रहा है. देखिये आजतक रिपोर्टर की मायाधर राउत की बेटी से बातचीत.

Advertisement
Advertisement