scorecardresearch
 
Advertisement

लोन वुल्फ अटैक की तैयारी, 15 साल से फर्जी पहचान के साथ दिल्ली में रहा था आतंकी

लोन वुल्फ अटैक की तैयारी, 15 साल से फर्जी पहचान के साथ दिल्ली में रहा था आतंकी

दिल्ली में आतंक और दहशत की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक ये आतंकी पंद्रह साल से फर्जी नाम और पहचान पत्र के साथ दिल्ली में रह रहा था. यहां वो स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहा था और दूसरे आतंकियों की मदद करता था. सिलीगुड़ी के रास्ते दिल्ली पहुंचा ये आतंकी राजधानी में लोन वुल्फ अटैक यानी किसी भीड़ वाली जगह में अंधाधुंध फायरिंग कर खून खराबे की साजिश रच रहा था. देखें

A Pakistani terrorist was arrested by the Delhi Police Special Cell on Tuesday in the Laxmi Nagar area of the national capital. He was living with a fake identity on forged documents. An AK-47 and hand grenades were recovered during the search. The terrorist, identified as Mohammad Asraf, was living as a maulana in Delhi. According to the inputs, Mohammad Asraf lived as a maulana in various other cities.

Advertisement
Advertisement